बाबा साधु चरण शिक्षण संस्थान में झंडारोहण व मिष्ठान वितरण कर धूम - धाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस

बाबा साधु चरण शिक्षण संस्थान में झंडारोहण व मिष्ठान वितरण कर धूम - धाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस

दुबहर, बलिया सन्दीप कुमार गुप्ता (स्टेट 24 लाईव) - स्थानीय क्षेत्र के बाबा साधु चरण शिक्षण संस्थान नगवा के प्रांगण में गणतंत्र दिवस का महापर्व रविवार को विभिन्न कार्यक्रमों के साथ हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया।
बाबा साधु चरण शिक्षण संस्थान नगवा में बतौर मुख्य अतिथि, मंगल पांडेय विचार सेवा समिति के अध्यक्ष कृष्णकांत पाठक ने झंडारोहण किया। विद्यालय में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में स्कूल के बच्चों ने देश भक्ति गीतों एवं एकांकी नाटक की प्रस्तुति कर सबका मन मोह लिया। बच्चों तथा उपस्थित लोगों में मिष्ठान वितरण किया गया। इस दौरान शिक्षण संस्थान के प्रबंधक राधाकृष्ण पाठक एवं प्रधानाध्यापक मनीष पाठक ने मुख्य अतिथि कृष्णकांत पाठक एवं विशिष्ट अतिथि राधेश्याम पाठक का स्वागत कर अंगवस्त्र से सम्मानित किया।




मुख्य अतिथि कृष्णकांत पाठक ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि विद्यार्थियों को संयम, साहस और धैर्य के साथ अध्ययन करना चाहिए। अनुशासन ही देश को महान बनाता है। इसका पालन करते हुए सभी विद्यार्थियों को अनुशासन में रहकर अपनी शिक्षा पूरी करनी चाहिए। विशिष्ट अतिथि राधेश्याम पाठक ने कहा कि बाबा साधुचरण सेवा संस्थान ने विद्यार्थियों के अध्ययन के लिए हमें जो व्यवस्था की है वह सराहनीय है। गरीब छात्र-छात्राओं को निःशुल्क शिक्षा देने की व्यवस्था को उन्होंने प्रशंसा की। इस मौके पर  राजीव चौबे, बबन यादव, अभिषेक पाठक, दुर्गेश तिवारी, विकास, अजय, लालजी यादव, मुबारक, राजा गोंड,हरेंद्र साहनी आदि मौजूद रहे। प्रबंधक राधा कृष्ण पाठक ने सबका आभार व्यक्त किया।

Post a Comment

0 Comments