एस जी पब्लिक स्कूल अड़रा,घोड़हरा में धूमधाम से गणतंत्र दिवस मनाया गया

एस जी पब्लिक स्कूल अड़रा,घोड़हरा में धूमधाम से गणतंत्र दिवस मनाया गया


दुबहर बलिया संदीप कुमार गुप्ता (स्टेट 24 लाईव) - क्षेत्र के एस जी पब्लिक स्कूल अड़रा, घोड़हरा में धूमधाम से गणतंत्र दिवस मनाया गया। ध्वजारोहण स्कूल के प्रबंधक अन्नपूर्णा नंद तिवारी व कवि रामानंद पांडे ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ जिसमें स्कूल के छात्र-छात्राओं ने अपनी जीत व डांस से उपस्थित जनों का मन मोह लिया इस दौरान कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मंगल पांडे विचार मंच के अध्यक्ष कृष्णकांत पाठक व पूर्व प्रधानाचार्य व कवी रामानंद पांडे ने स्कूल द्वारा बच्चों में पुरस्कार वितरण करते हुए बच्चों की उज्जवल भविष्य की कामना की। प्रबंधक अन्नपूर्णा नंद तिवारी ने उपस्थित अतिथियों एवं छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा जिंदगी की वह कड़ी है, जो मनुष्य को सतत आगे बढ़ती  है, और शिक्षा से ही मनुष्य महान बनता है। इस मौके पर मदद संस्थान के सचिव रणजीत सिंह, एडवोकेट कुलदीप दुबे,बब्बन चौबे, धर्मराज सिंह, नितेश पाठक, मुकेश यादव, परमानंद चौबे, चंदन कुमार यादव, महेश मिश्रा, अमित सिंह, अंशुल गुप्ता, अमित यादव, धनंजय तिवारी, रवि सिंह, बबलू सिंह, सलोनी गुप्ता, रितु पांडे, अनीशा यादव, क्षमता वर्मा, एकता यादव, साक्षी श्रीवास्तव, कशिश खान आदि लोग रहे।

Post a Comment

0 Comments