बलिया (स्टेट 24 लाईव) जनपद विकास खंड हनुमानगंज के ग्राम सभा उमरगंज के जे पी नगर नई बस्ती में स्वo रज्जाक खान के स्मृति में अंतर्राष्ट्रीय विशाल दंगल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । मुख्य अतिथि राज्य मंत्री दानिश आजाद अंसारी ने फीता काटकर कार्यक्रम का सुभारम्भ किया । दानिश आजाद ने खिलाड़ियों को हाथ मिलवाकर दंगल करवाया । इस दंगल में देश भर से सैकड़ो पहलवान दंगल लड़ने आए थे । दंगल में खिलाड़ी बाबा लाठी,फकीर बाबा,जल्लाद पहलवान,मोसिन खान एवं नेपाल से लक्की थापा के अलावा सैकड़ो पहलवान मौजूद रहे । ग्राम प्रधान सगीर खान ने मुख्य अतिथि को फूल माला,अंगवस्त्र एवं साफा बांधकर सम्मानित किया । इस कार्यक्रम में शब्बीर खान पूर्व प्रधान उमरगंज, मकसूद खान,कमरुल नईम खान,सिराज अहमद,अरबाज खान,अतिकुर रहमान,जमशेद खान,इम्तियाज़ खान,डॉ अरशद खान,डॉ जियाउल्लाह खान,डॉ इलियास खान, डॉ इमरान खान,डॉ तनवीर खान,डॉ तहजीब खान के साथ सैकड़ो दर्शन एवं गणमान्य लोग मौजूद रहे । रेफरी के रूप में धनजी गुड्डू,कालू पहलवान, मंगला पहलवान एवं पवन सिंह रहे । इस दौरान स्थानीय पुलिस एवं एलआईयू के सिपाही में मौजूद रहे । आयोजक ग्राम प्रधान बहेरी सगीर खान ने आए हुए सभी अतिथियों का अंगवस्त्र से सम्मानित किया एवं सभी दर्शकों को धन्यवाद ज्ञापित किया ।
0 Comments