संदीप कुमार गुप्ता
दुबहर, बलिया (स्टेट 24 लाईव) - ब्लाक संसाधन केंद्र दुबहर पर मंगलवार को "हमारा आंगन हमारे बच्चे" उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि बाल विकास परियोजना अधिकारी अमर नाथ चौरसिया व विशिष्ट अतिथि दुबहर ग्राम प्रधान प्रभात पांडे व डायट प्रवक्ता हलचल चौधरी रहें। कार्यक्रम का शुभारंभ बाल विकास परियोजना अधिकारी अमर नाथ चौरसिया व खंड शिक्षा अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी दुबहर पंकज कुमार सिंह ने सभी आगंतुकों को अंगवस्त्र एवं माल्यार्पण कर स्वागत किया । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ने बाल वाटिका पर जोर देते हुए आंगनबाड़ी के सहयोग से बाल वाटिका को सफल बनाने पर जोर दिया। इस अवसर पर दुबहर ब्लाक के निपुण विद्यालय के बच्चों व निपुण विद्यालय के प्रधानाध्यापकों को भी सम्मानित किया गया। निपुण बच्चें पुरस्कार पाकर बहुत हर्षित थे। ब्लॉक अध्यक्ष अजीत कुमार पांडे व मंत्री प्रा.शि.संघ समर बहादुर सिंह ने संयुक्त रूप सबका आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन आरपी अब्दुल अवल ने किया। इस मौके पर शिक्षक गण, अभिभावक व विद्यालय व आंगनवाड़ी के बच्चे आदि उपस्थित रहे।
0 Comments