रसड़ा में अवैध रूप से संचालित नर्सिंग होम पर स्वास्थ्य टीम का छापा, किया सील

रसड़ा में अवैध रूप से संचालित नर्सिंग होम पर स्वास्थ्य टीम का छापा, किया सील

 


रसड़ा बलिया (स्टेट 24 लाइव) स्थानीय कस्बा में अवैध रूप से संचालित एक नर्सिंग होम पर गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग और पुलिस की टीम ने छापा मारकर उसे सील कर दिया। स्वास्थ्य महकमे की इस कार्रवाई से अवैध तरीके से चल रहे अस्पताल संचालकों में हड़कंप मच गया है।कस्बा के श्रीनाथ बाबा रोड स्थित क्रय-विक्रय समिति के पास संचालित रिया नर्सिंग होम पर सीएचसी रसड़ा के अधीक्षक डॉ. मनीष जायसवाल ने सीएमओ के निर्देश पर गुरुवार को स्वास्थ्य टीम और उत्तरी पुलिस चौकी प्रभारी राजकेशर सिंह समेत पुलिस फोर्स के साथ जांच करने के लिए पहुंचे।इस दौरान वहां पर कई मरीज इलाज के लिए भर्ती मिले।इस दौरान अधीक्षक ने अस्पताल में मौजूद संचालिका से नर्सिंग होम संचालित करने के संबंध में कागजात वगैरह दिखाने को कहा। लेकिन संचालिका ने इससे संबंधित कोई वैध कागजात नहीं दिखाई। इसपर अधीक्षक डॉ. जायसवाल द्वारा दो कमरों में संचालित उक्त नर्सिंग होम जिसमें (दवा, बेड, लेवर टेबल, सीसीटीवी कैमरे, स्क्रीन डीवीआर समेत अस्पताल संबंधी अन्य विभिन्न सामानों के साथ) को सील करने की कार्रवाई की गई। अधीक्षक ने अस्पताल संचालिका को एक सप्ताह के अंदर कागजात दिखाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि वैध कागजात नहीं दिखाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी। स्वास्थ्य टीम में अजय सिंह, शिवजी आदि रहे।

Post a Comment

0 Comments