डायट परिसर में उप शिक्षा निदेशक ने हरिशंकरी के रोपे पौधे

डायट परिसर में उप शिक्षा निदेशक ने हरिशंकरी के रोपे पौधे

 


रसड़ा, बलिया(स्टेट 24 लाईव) गंगा समग्र-रसड़ा (गोरक्ष प्रान्त उ.प्र.) की ओर से पर्यावरण संरक्षण, नदियों, जलाशयों व जल तीर्थों की अविरलता, निर्मलता के लिए पौधारोपण के क्रम में एक हरिशंकरी (बरगद, पीपल, पाकड़) के पौधे को गुरुवार को जिला शिक्षण व प्रशिक्षण संस्थान पकवाइनार के उप शिक्षा निदेशक शिवम पांडे के द्वारा डायट परिसर में पाप नाशिनी, मोक्षदायिनी, रोग, शोक, संताप हरिणी मां गंगा से अखिल सृष्टि मंगल के लिए शुभ संकल्प व प्रार्थना कर रोपण किया गया।इस दौरान उप शिक्षा निदेशक को गंगा समग्र की पुस्तक भी भेंट किया गया।गंगा समग्र गोरक्ष प्रान्त के शैक्षिक आयाम प्रमुख (बे. व मा.) विनय, गंगा समग्र-रसड़ा के जिला संयोजक पवन, नगरा खंड के खंड संयोजक हरिओम नारायण आदि रहे।

Post a Comment

0 Comments